WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

कल गुजरात से टकराएगा बिपरजॉय तूफान इन राज्यों में होगा भयंकर असर

मौसम

मौसम अपडेट कल गुजरात से टकराएगा बिपरजॉय तूफान इन राज्यों में होगा भयंकर असर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में WD से होगी आँधी-बारिश:अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के तट से महज़ 240km दूर द०-द प० दिशा में बना हुआ है। जो कल कच्छ जिले से टकराएगा।
अरब सागर में मौजूद 2nd Cat का चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कल सिंध के सुजावल जिले औऱ गुजरात के कच्छ जिले के बीच कही टकराएगा। टकराने के बाद कच्छ के रण को पार करके तूफान पाकिस्तान के सिंध में थारपारकर जिले से होते हुए दोबारा भारत मे बाड़मेर के रास्ते दाखिल होगा।

हाजिर कृषि मंडियो में आज गुआर भाव में तेजी देखे ताजा ग्वार का भाव

टकराव के वक्त तूफान की आंख के पास हवाओँ की रफ्तार 120Km/h से 130Km/h के बीच रहेगी। हवाओँ के झोंके 150 से 160km/h की रफ्तार से चल सकते हैं।

गुजरात:

तूफान के कारण कल गुजरात के कच्छ, द्वारका, पोरबन्दर, जामनगर, मोरबी जिले में औऱ सिंध के सुजावल, थट्टा औऱ थारपारकर जिले में कल पूरे दिन रुक रुककर मध्यम से भारी बारिश होगी।
कुछ जगह अति भारी बारिश भी संभव है। इन इलाको में तूफान के लैंडफाल के समय तूफानी हवाओँ के साथ भारी बारिश होगी।

गिर सोमनाथ, जूनागढ़, राजकोट, सुरेंद्रनगर, साबरकांठा, बनासकांठा, पाटण, अमरेली, भावनगर, भरूच, सूरत, नवसारी, डांग, वलसाड, तापी व नर्मदा जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश तेज़ हवाओँ के साथ देखी जाएगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।

बोटाद, अहमदाबाद, गांधीनगर, आंणद, खेड़ा, छोटा उदयपुर, वडोदरा, पंचमहल, दाहोद, अरवल्ली, महेसाणा, महिसागर, जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कही-2 तेज़ बारीश भी हो सकती है।

राजस्थान:

चक्रवात के प्रभाव से राजस्थान के बादलो की आवाजाही के बीच जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिले में 20 से 30km/h की हवाओँ के साथ दिनभर रुक रुककर बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां होगी। शाम बाद से बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी होगी। रात के समय चक्रवात पाकिस्तान के रास्ते बाड़मेर में दाखिल होगा। जिसका असर दक्षिण राजस्थान में कल देर रात बाद से शुरू होगा।

वही अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, बून्दी, कोटा, बारां, झालावाड़ व भीलवाड़ा में भी दोपहर बाद कही-2 हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

WD के असर से राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, नागोर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर व धौलपुर जिले में दोपहर बाद गरज़ औऱ आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की बरसात की संभावना है। कुछ जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।

हरियाणा:

WD के कारण पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, जींद व सोनीपत जिले में दोपहर बाद गरज़ औऱ आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बारिश व ओलावृष्टि भी हो सकती है।
सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, मेवात, पलवल, फरीदाबाद औऱ दिल्ली में दोपहर बाद से कही2 मेघगर्जन के साथ बिखरे तौर पर हल्की बारिश की गतिविधियां होगी। कुछ जगह तेज़ बौछारे भी गिरने की उम्मीद है।

पंजाब:

WD के प्रभाव से पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, मोगा, फिरोजपुर, बरनाला, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, लुधियाना, नवांशहर, रूपनगर, पटियाला, मोहाली व चंडीगढ़ जिले में तेज आंधी औऱ गरज़-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज़ हवाओँ के साथ ओले व भारी बारिश भी संभव है।

फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, भटिंडा, मानसा जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बारिश व ओलावृष्टि भी हो सकती है।

उत्तरप्रदेश:

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड, मेरठ व बागपत जिले में मेघगर्जन के साथ बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होगी। कुछ जगह तेज़ बौछारे भी गिरने की उम्मीद है।

गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, मैनिपुरी, कासगंज, बंदायू, सम्भल, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, फरुखाबाद व हरदोई जिले में दोपहर बाद या शाम से गरज़ औऱ आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की बरसात की संभावना है। कुछ-एक जगहो पर तेज़ बारिश व ओलावृष्टि की गतिविधियां भी हो सकती है।

अवध, बुंदेलखंड व पूर्वान्चल के जिलो में मॉसम साफ व आंषिक बादलवाही वाला बना रहेगा। कही बरसात की उम्मीद नहीं है।

मध्यप्रदेश:

कल चक्रवात के असर से राज्य के बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, इंदौर, देवास, खंडवा व खरगोन जिले में बादलो की आवाजाही के बीच रुक रुककर बूंदाबांदी/हल्की बारिश होगी। कही- 2 तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।
शेष मध्यप्रदेश में मॉसम लगभग साफ व आंषिक बादलवाही वाला बना रहेगा। जबलपुर ब शहडोल मंडल में कही-2 बूंदाबांदी होने की उम्मीद है, बाकी जगहो पर बरसात की उम्मीद नहीं है।

आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपको रोजाना ताजा मंडी भाव, फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट. वायदा बाजार भाव, खेती बाड़ी समाचार, मौसम जानकारी और खेती बाड़ी से जुडी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है। साथियों व्यापार अपने विवेक से करे एवम किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले एक बार आंकड़े जरुर चेक करे। facebook और YOUTUBE पर हमसे जुड़ने के लिए सर्च करे FARMING XPERT