WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

देशभर में आज का मौसम कैसा है मौसम में बदलाव imd का अलर्ट

आज का मौसम कैसा है – मैदानी इलाकों में सक्रिय प०वी ० के असर से कल देर रात पाकिस्तान व पश्चिमी राजस्थान पर मजबूत बादलो का निर्माण हुआ था, जिसके कारण बीती रात से अब तक उत्तर राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बरसात हो चुकी है।

नए बादलों का दोबारा बनना चालू हो गया है जो इस समय श्रीगंगानगर, उत्तर बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, फाजिल्का, मुक्तसर व सिरसा जिले wd लगातार सक्रीय हो रहे हैं। कुछ अन्मेंय इलाकों भी बरसाती गरजदार बादलो का बनना जारी है।

 ( आज का मौसम कैसा है )
( आज का मौसम कैसा है )

आज का मौसम कैसा है – आगामी घंटो में ऐसा रहेगा आज का मौसम

mp mandi bhav today – आज का पिपरिया जबलपुर सतना बीना मंडियो का भाव

sarso ke bhav – देशभर की मंडियो में सरसों की बम्फर आवक जाने आज का सरसों का भाव

Siwani mandi rates today (24 मार्च 2023 ) गेहू नरमा ग्वार मुंग मोठ सभी भाव सिवानी में

राजस्थान आने वाले 1 से 3 घण्टो में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, उत्तर व पुर्वी बीकानेर, चूरू, पुर्वी नागोर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, टोंक जिले में गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। वही कुछ जगह पर तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि भी सम्भव है।

हरियाणा ( आज का मौसम कैसा है )के सिरसा, फतेहाबाद जिले में बादलवाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। मगर शाम होने के साथ राजस्थान पर मोजूद बादल पश्चिम हरियाणा के बडे हिस्से पर हल्की से मध्यम बरसात की गतिविधियों को अंजाम देंगे।

पंजाब ( आज का मौसम कैसा है )के फाजिल्का, मुक्तस्त, फरीदकोट, फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर, गुरुदासपुर, पठानकोट, जालंधर, कपूरथला व फगवाड़ा क्षेत्र में बादलवाही के बीच गरज़ के साथ हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।

उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनोर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बंदायू, बरेली में बादलवाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी जारी रहेगी। गरजदार बरसात शाम बाद होने की संभावना है।