WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

भारतीय घरेलू तिलहन बाजार में सुधार ;सरसों भाव में उठापटक जारी

नमस्कार किसान मित्रो भारतीय घरेलू तिलहन बाजार में सुधार हुआ है लेकिन सरसों भाव में उठापटक अभी भी जारी है देखे ताजा बाजार की रिपोर्ट , क्या चल रहा है तेल तिलहन बाजार में –

घरेलू तेल तिलहन बाजारों में आया सुधार पिछले कई महीनों से तेल-तिलहन बाजार निम्न स्तर पर चल रहे थे। बाजार अपना बॉटम देख चुके हैं। कृषि बाजार भाव सर्विस का मानना है। कि धीरे-धीरे खाद्य तेल तिलहन की कीमतों में सुधार आ सकता है। कल दिल्ली 42% कन्डीशन सरसों 4950 पर बंद हुआ। बीते शुक्रवार से 100 रुपए तेज जयपुर 5150-5200 पर स्थिर भरतपुर सरसों में उठा पटक जारी, शनिवार को 4901 रुपए पर बिकी जो कल घटकर 4880 रुपए पर आई।

सरसों भाव में उठापटक
सरसों भाव में उठापटक

इसे भी देखे –

आज का दिल्ली मंडी भाव 14 जून 2023 , चना गेंहू मुंग मोठ सभी फसलो का भाव

गेंहू की स्टॉक लिमिट से कल बिकवाली बढ़ी और भावो में हुआ फेरबदल देखे रिपोर्ट

इस दिन होगी भारी बारिश राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में जाने अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम

सरसों का भाव भरतपुर मंडी और अन्य रिपोर्ट ,सरसों भाव में उठापटक जारी

इस महीने भरतपुर सरसों 4801 रुपए के निम्न स्तर पर बिकी थी। अलवर सरसों 1 जून को 4900 रुपए पर बिकी, इन 12 दिनों में कीमतें 100 रुपए बढ़ी। कुम्भेर, नदबई, डीग में भी सरसों शनिवार तक 100 रुपए बढ़ी थी परन्तु कल शनिवार के मुकाबले 20 रुपए घटी। पहले सप्ताह के दौरान मंडियों में 6.25 लाख बोरी की आवक दर्ज की गयी, जून के दुसरे सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 7.15 लाख बोरी आवक दर्ज की गयी।

डिस्क्लेमर – किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है . किसी भी लाभ और हानि के लिए farming xpert जिमेवार नहीं है . धन्यवाद जय जवान जय किसान , रोजाना भाव और अन्य जानकारी के लिए विजिट करे