WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

गुड़ 200 रुपए तेज़, तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 jaggery powder-organic jaggery-jaggery in hindi

jaggery in hindi । jaggery in hindiorganic jaggeryjaggery benefitsjaggery powderjaggery in hindi jaggery rate increase । गुड़ भाव आज। गुड़ में तेजी आयेगी या मंदी। गुड़ 200 रुपए तेज़

गुड़ 200 रू तेज़

आपूर्ति कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से गुड़ के भाव हाल ही में 200 रुपए प्रति कुंटल बढ़ गए!

भविष्य में भी इसमें गिरावट की उम्मीद नहीं है बाजार और बढ़ सकता है! यूपी की मडियो से आवक कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से एक माह के दौरान गुड़ के भाव निचले स्तर 200 रूपये बढ़कर ढैय्या के भाव 3500/3600 रूपये प्रति क्विंटल हो गए!

सीमित बिकवाली के कारण गुड़ पेड़ी के भाव 3200 / 3300 रुपए प्रति कुंटल पर मजबूत रहे! मुजफ्फरनगर मंडी में चाकू के भाव 75 रूपये बढ़कर 1100/1230 रूपये, खुरपा के भाव 1130/1145 रूपये तथा लडडू के भाव 1200/1290 रूपये प्रति मन हो गए! मंडी में गुड़ की आवक 8000 कट्टो के लगभग की रही!

मंडी में गुड़ का स्टाक 1.55 लाख कट्टे का हो गया है! चालू सीजन के दौरान गन्ने की बिजाई का रकबा बढ़ा है ! जिसके कारण उतपादन बढने की संभावना है!

मुरादनगर मंडी में गुड़ 3600/3650 रूपये प्रति कुंटल बिक गया! उनके भाव वर्तमान में 3200 / 3350 रूपये प्रति क्विंटल हो गए !

हापुड़ मंडी में गुड़ बाल्टी 50 रूपये बढ़कर 1150/1170 रूपये प्रति 40 किलो हो गए! उत्तर प्रदेश के मंडियों में गन्ने के भाव कोल्हू व क्रेशर के लिए 260 / 280 रूपये प्रति कुंतल बोले गए!

मुंबई में भी मांग बढ़ने से सांगली के गुड़ के भाव 200/300 रूपये बढ़कर 4500/4800 रूपये प्रति कुंतल हो गए ! सांगली मंडी में बिकवाली से घटने के कारण भाव 200 रुपए बढ़कर 3600/3800 रुपए प्रति क्विंटल हो गए!

उत्तरप्रदेश की मंडियो से नए गुड़ की आवक बढ़ने लगी है

!स्टाकिस्टो की लिवाली के साथ-साथ संक्रांति मांग बढ़ने लगी है! वर्तमान हालत को देखते हुए भविष्य में गुड़ की कीमतों में गिरावट की उम्मीद नहीं है! ग्राहकी निकलने से इसमें 300/400 रूपये क्विंटल की और बढोत्तरी देखने को मिल सकती है !

यह भी जानें

पॉम ऑयल में जबरदस्त तेजी यहां क्लिक करें

आज का ताजा मंडी भाव यहां क्लिक करें

ग्वार भ्विष्य अन्य फसलों की तेज़ी मंदी रिपोर्ट यहां क्लिक करें