jeera ncdex live – आज का ncdex ग्वार भाव के साथ साथ किसान मित्रो जानेगे सभी फसलो का वायदा बाजार भाव | वायदा बाजार भाव में किसान मित्रो फसल का भाव कैसा रह सकता है दिन में इस का अनुमान लगाया जा सकता है | ncdex वायदा बाजार भाव और mcx वायदा बाजार भावो से हमें यह ज्ञात होता है की आज भारतीय घरेलू बाजार और विदेशी बाजरो में कमोडिटी ( फसल , धातु ) का बाजारों में क्या कुछ रुझान है बाजार पॉजिटिव है या नेगिटिव | इसलिए आज की इस पोस्ट में जानेगे आज का ncdex और mcx वायदा बाजार भाव | ncdex जीरा भाव
आज का जीरा का वायदा बाजार भाव , ncdex ग्वार भाव आज का , कपास का भाव , हल्दी भाव , सोयाबीन भाव लगभग सभी फसलो का वायदा बाजार भाव निचे दिया गया है |
आज का वायदा बाजार भाव निम्न है –
एनसीडीईएक्स ( ncdex ) अरंडी के बीजका भाव –
अप्रैल वायदा अनुबंध – 6390 , मंदी 2 रु
मई वायदा अनुबंध – 6360 मंदी -14
कॉटन केक का वायदा बाजार भाव आज का –
अप्रैल वायदा अनुबंध- 2718 तेजी +9 रु
साल 2023 ग्वार भाव भविष्य ncdex ग्वार भाव ग्वार फिर भरेगा हुंकार
मई वायदा अनुबंध – 2737 तेजी 11
धनियाँ का वायदा बाजार भाव –
अप्रैल वायदा अनुबंध – 7100 तेजी 60 रु , आज धिनया भाव में लगातार दुसरे दिन तेजी दर्ज हुई है कल भी रामगंज मंडी में धनिया का भाव तेज रहा था |
मई वायदा अनुबंध – 7160 तेजी +40
जीरे का वायदा बाजार भाव आज का – jeera ncdex live
किसान मित्रो जीरे का वायदा बाजार भाव में आज तेजी के साथ बाजार खुला है | अबकी बार जीरे के रकबे में कमी दर्ज हुई है | उत्पादन भी अबकी बार जीरे ( jeera ncdex live ) का कम होने की संभवना है | ऐसे में कल जीरे का बाजार मंदी के साथओपन जरुर हुआ था लेकिन शाम होते होते वापिस भाव में रिकवरी हुई | जीरे का हाजिर मंडियो में भाव की बात की जाये तो किसान मित्रो हाजिर मंडियो में जीरे का भाव 34 हजार से लेकर 39 हजार रु तक चल रहा है |
अप्रैल वायदा अनुबंध jeera ncdex live:34350 तेजी +555,
मई वायदा jeera ncdex live अनुबंध: 34685 तेजी +560
ग्वार गम का वायदा बाजार भाव – ( ncdex gwar gam prices ) –
अप्रैल वायदा अनुबंध: 11840 मंदी -50
मई वायदा अनुबंध: 11990 मंदी -27
राजस्थान में ऐसा रहेगा आज और कल का मौसम जानिए कल बारिश होगी या
ncdex ग्वार भाव आज का –
अप्रैल वायदा अनुबंध: 5653 मंदी -20,
मई वायदा अनुबंध: 5703 मंदी -28
हल्दी का वायदा बाजार भाव –
अप्रैल वायदा अनुबंध :6870 मंदी -12,
मई वायदा अनुबंध: 6944 मंदी -10
कपास का वायदा बाजार भाव –
अप्रैल वायदा अनुबंध :1572.5+0.5
mcx वायदा अनुबंध आज का mcx वायदा भाव भाव –
सोना का वायदा बाजार भाव –
अप्रैल वायदा अनुबंध : 58513-66
चाँदी का वायदा बाजार भाव –
मई वायदा अनुबंध : 68566+172
हिन्दू नववर्ष पर बढ़ सकता है सरसों का भाव sarso ka bhav kab badhega 2023 सरसों का भाव कब बढेगा
अपील – किसान मित्रो व्यापार अपने विवेक से करे , वायदा बाजार भाव हर पल बदलता रहता है | गमार उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुंचन है | किसी भी प्रकार के निवेश् से पहले अपने वितीय सलाह कार से सलाह जरुर करे |
Narma bhav today [ 22 मार्च 2023 ] नरमा की खपत घटी और निर्यात में हुआ
jeera ncdex live | आज का वायदा बाजार भाव | जीरा का भाव ncdex | ncdex ग्वार का भाव | आज का वायदा भाव | जीरे में तेजी कब आएगी | ग्वार का भाव भविष्य 2023 | जीरे में तेजी कब आएगी | जीरा का भाव
बीते दिनों में सर्वाधिक तेजी में जीरा का भाव मेड़ता मंडी में दर्ज किया गया है । मेड़ता मंडी ने जीरे के लिए प्रसिद्ध उंझा मंडी से अधिक भाव पर जीरा बोली लगाई । मेड़ता में अब तक स्र्वाधिक भाव इस सीजन का जीरे का 34900 रु रहा है । वही मेड़ता मंडी में इस मार्केट क्लोजिंग के अंतिम सप्ताह में सबसे अधिक आवक और कारोबार दर्ज किया गया है । जिसके कारण अपनी विजिष्ट श्रेणी मेड़ता मंडी चर्चा का विषय बनी हुई है ।