WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

राजस्थान में ऐसा रहेगा आज और कल का मौसम जानिए कल बारिश होगी या

कल का मौसम – नमस्कार दोस्तों – प्रदेश है नहीं देशभर में पिछले 4, 5 दिनों से मौसम में परिवर्तन हुआ | राजस्थान के काफी हिस्सों में बारिश हुई | इस बेमौसमी बारिश की वजह से किसानो की लगभग फसल चोपट हो गयी है | सबसे ज्यदा नुकसान राजस्थान के नागौर , जोधपुर , बीकानेर की तरफ हुआ है |ऐसे में किसान मित्रो आज हम आपके लिए लेकर आये है कल का मौसम , कैसा रहेगा कल का मौसम जानेगे इस पोस्ट में इसलिए पोस्ट को ध्यान से पढ़े

मौसम में बदलाव कैसे हुआ ? अगले दिन के मौसम का हाल

कल का मौसम
कल का मौसम

किसान मित्रो जैसा की आपको farming xpert ने फेसबुक पेज के माध्यम से बताया था की पक्ष्मी विक्षोभ के स्किरिय होने से राजस्थान के अधिकतर हिस्सो में बारिश और ओला गिरने की संभवना है  | हलाकि हमारा अनुमान स्टिक भी निकला राजस्थान प्रदेश में पिछले 3 दिनों से मौसम काफी खराब है और कल का मौसम भी ख़राब रह सकता है | जिसकी जानकारी निचे दि गयी है |

किसान मित्रो राजस्थान के मौसम विभाग के मुताबिक कल राजस्थान में मौसम , 22 मार्च को पक्ष्मी विक्षोभ के तंत्र् में कमी होने के कारण आधी बारिश की गतिविधिओ में कमी होगी | लेकिन किसान मित्रो मौसम की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है |एक और नया प्क्ष्मी विक्षोभ 23 -24 मार्च को स्र्किरिय होने की सम्भावना है  | और वापिस पक्ष्मी राजस्थान के जोधपुर ,बीकानेर ,संभाग और पूर्वी rajasthan के कुछ भागो में मेघगर्जन के साथ आंधी , ओले और बारिश की संभवना है |

कल का मौसम कैसा रहेगा राजस्थान में 

मित्रो राजस्थान में कल सुबह का तापमान 18°C रह सकता है

राजस्थान में सुबह हवा की गति 4km/h रहेगी। , दोपहर में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है आज 22 मार्च को राजस्थान में बारिश का मौसम रहेगा अधिकतर इलाको में माध्यम और हल्की बारिश की संभवना है । देर शाम तक तिर्व हवाए चलने की संभवना है |

अगले दिन के मौसम का हाल – कल का बारिश का मौसम

किसान मित्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिलों में 21-22 मार्च दोपहर बाद हल्के से मध्यम थंडरस्टॉर्म के साथ हल्की बारिश होने तथा शेष ज्यादातर भागों में मौसम स्पेशल शुष्क रहने की बड़ी संभावना है।

यह भी जाने – ग्वार भाव भविष्य 2023 यहाँ क्लिक करे

सरसों भाव भविष्य 2023 यहाँ क्लिक करे

नरमा की खपत हुई कम भाव पर असर यहाँ क्लिक करे

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक और प्रेरित परिसंचरण तंत्र दिनांक 23 मार्च को बनने की प्रबल से प्रबल संभावना है। जिस्के  असर से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 23 मार्च को मेघगर्जन, अचानक तेज हवाएं, बारिश व कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना बन रही  है।

24 मार्च को इस तंत्र के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आंधी-बारिश की हलचल होने की पूर्ण संभवना है

किसान मित्रो दिनाक  25 मार्च से वापिस आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभवना हैं।