WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

जीरा करेगा मालामाल भाव छुएंगे आसमान जीरा स्पेशल तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

नमस्कार किसान साथियों ( जीरा स्पेशल तेजी मंदी ) जैसा की पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि जीरा का भाव में लगातार तेजी का रुख जारी है| आज की जीरा तेजी मंदी रिपोर्ट में आईये जानते है की क्या जीरा के भाव और बढ़ने के आसार है |

जीरा स्पेशल तेजी मंदी
जीरा स्पेशल तेजी मंदी

दोस्तों जीरे की खेती राजस्थान में एक बड़े स्तर पर की जाती है जिसमे उत्तर और दक्षिण भाग प्रमुख रूप से जीरे की खेती करते है  जिसमे जयपुर , अलवर , बीकानेर , जैसलमेर , बाड़मेर और भीलवाडा जैसे क्षेत्र आते है |पिछले  कुछ सप्ताह में देखा जाये तो इन क्षेत्रो में बेमौसम भरी बारिश के साथ साथ भारी ओलावृष्टि भी देखि गयी जिससे जीरे की ही नहीं बल्कि अन्य फसलो में भी भारी नुकसान देखने को मिला |

जीरा का बाजार और अन्य जानकारीया

पिछले कुछ दिनों के आंकड़े देखे जाये तो जीरे की फसल के दामो में फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू हुई है हालाँकि कुछ दिनों के लिए इसमें नरमी भी बनी हुई थी लेकिन वर्तमान में फिर से जीरे के दाम बढ़ने शुरू हो गए है | विशेषज्ञों की माने तो ऐसा होने का मुख्य कारण है कि जिन राज्यों में जीरे का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है वहां पर मौसम का कहर बरसा और बेमौसम भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई जिसके कारण जीरे की फसल में नुकसान हुआ |

साथियों राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में जीरे की खेती बड़े स्तर पर होती है  लेकिन हाल ही में हुई बारिश ने इन क्षेत्रो की खेती पर विपरीत असर डाला है जिसके कारण वर्तमान में जीरे के भाव में तेजी देखि जा रही है |  जीरे का उपयोग मसालों के साथ साथ औषधीय कामो में भी होता है जिसके कारण जीरे की मांग हमेशा बनी रहती है |

क्या हटेगा रूस से गेंहू निर्यात प्रतिबन्ध जाने गेंहू बाजार की खबर

2023 में जानिए कपास का भाव क्या रहेगा क्या कपास होगी 10 हजारी

दोस्तों राजस्थान में भी कई क्षेत्रो में जीरे की खेती बड़े स्तर पर होती है पिछले कुछ दिनों से इन क्षेत्रो में भी मौसम का कहर जारी है | अचानक हुई इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जीरे की पैदावार पर काफी असर पड़ा है जिससे उत्पादन कम होने की आशंका बनी हुई है और कम उत्पादन की आशंका से किसान वर्ग काफी चिंतित और परेशान है |

जीरा का वायदा बाजार भाव

दोस्तों वही पर बात करे जीरा वायदा बाजार भाव की तो जीरा के वायदा  बाजार भाव में भी अभी से तेजी देखने को मिल रही है  | बात करे NCDEX की तो NCDEX वायदा बाजार में अप्रैल के लिए जीरे का वायदा बाजार भाव 36450 रूपये कोट किया गया था जिसके एक महीने बाद मई के लिए जीरे का वायदा बाजार भाव 36600 रूपये कोट किया गया है |देखा जाये तो इस एक महीने के अंतर में ही जीरा भाव में 150 की तेजी देखि गयी है | जिसका असर खुदरा भाव पर भी देखा जा सकता है | दाम में तेजी आने का प्र्मुक्ग कारण यही है कि बारिश और ओलावृष्टि से फसल का नुकसान होना जिससे उत्पादन में कमी की आशंका बनी हुई है |

बे मौसमी बारिश और ओलो से हुए नुकसान का मुआवजा देगी सरकार आदेश जारी crop insurance

बारिश से गेंहू की फसल पर पड़ा बड़ा असर जाने क्या गेंहू का रेट छुएगा आसमान

कीमतों में बढ़त की बात करे तो पिछले साल दिसम्बर 2022 में जीरे की कीमत 25080 रूपये प्रति क्विंटल हुआ करती थी वही अब जीरे की कीमत बढ़कर 36000 रूपये / क्विंटल के पार जा चुकी है जो आने वाले समय में और बढ़ने की सम्भावना जताई जा रही है |( जीरा स्पेशल तेजी मंदी )

आज जीरा भाव हुआ 38 हजार पार ( जीरा स्पेशल तेजी मंदी )

जीरे के भाव की बात करे तो गुजरात की उंझा मंडी में भी भाव अभी तक मजबूत बने हुए है | यहाँ जीरे का वर्तमान भाव 35,400 रूपये / क्विंटल चल रहा है यहाँ पर आवक की बात करे तो रोजाना लगभग 25000 बोरी की आवक बनी हुई है | आज जीरे के भाव में काफी अधिक तेजी देखने को मिली है | राजस्थान की मंडियो में आज जीरा फिर छ्हाया हुआ है | आज जैसलमेर की मोहनगढ़ मंडी में जीरे की बोली 38 हजार को पार कर गयी है |वहि आज मेड़ता मंडी में जीरा का भाव 40 हजार रु से ऊपर तक चला गया | विडियो आप farming xpert के फेसबुक पेज से देख सकते है जिसका लिंक ऊपर दिया गया है

फ्री स्कूटी योजना – 30 हजार लड़कियों को मिलेगी फ्री में स्कूटी ऐसे उठाए लाभ

जीरा विशेषज्ञों और व्यापारियों की माने तो बेमौसम बारिश का सबसे ज्यादा असर राजस्थान में देखा जा रहा है क्यूंकि राजस्थान में फसल अभी खेतो में ही है | विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान में जीरे की फसल में लगभग 20 % नुकसान की सम्भावना जताई जा रही है वही अगर गुजरात की बात करे तो बेमौसम बारिश से गुजरात में भी फसल प्रभावित हुई है लेकिन गुजरात में जीरे के उत्पादन में कोई बड़ी कमी देखने को नहीं मिल रही है लेकिन फसल की क्वालिटी पर असर जरुर पड़ेगा जिससे बाजार में उत्तम क्वालिटी की फसल का भाव होने से अच्छी गुणवत्ता की फसल के भाव बढ़ना लाजमी है |( जीरा स्पेशल तेजी मंदी )

जीरा में हुआ काफी अधिक नुकसान उत्पादन प्रभावित

विशेषज्ञों का कहना है कि जीरा में नमी और मौसम में बदलाव जीरे की फसल में काफी नुकसान पहुंचाता है | क्यूंकि नमी की वजह से जीरे की फसल का रंग काला पड़ जाता है जिसके कारण उसके दाम गिर जाते है | विशेषज्ञों के अनुसार इस वर्ष जीरे की फसल में पिछले वर्ष की तुलना में करीब 30 % उत्पादन में वृद्धि की सम्भावना है | ( जीरा स्पेशल तेजी मंदी )

पिछले साल जीरे के उत्पादन की बात करे तो पिछले वर्ष देश में जीरे की फसल का आंकड़ा लगभग 3.85 लाख टन था जो इस वर्ष 30 % बढ़ने की सम्भावना है  लेकिन हाल ही में चल रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलो में हुए नुकसान की वजह से उत्पादन के इस आंकड़े पर संकट के बादल मंडरा रहे है | हालाँकि पिछले वर्ष की तुलना में राजस्थान और गुजरात में इस बार जीरे खेती का रकबा जरुर बढ़ा है लेकिन इस रकबे में उत्पादन पर बेमौसम बारिश की मार पड़ता लाजमी है |

जीरा भाव भविष्य 2023 जीरा स्पेशल तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक अबकी बार बेमौसम बारिश और अन्य गतिविधिओ के कारण अकेले राजस्थान में 600 करोड़ से अधिक की जीरे की फसल चोपट हो चुकी है | जीरे का कैर्री फॉरवर्ड स्टॉक न के बराबर है जिसके कारण जीरे के भाव में अबकी बार अछि तेजी दर्ज की गयी है | आगे भी जीरे के बाजार में तेजी रहने की संभवना है | क्यूंकि जीरे की मांग लगातार आच्छी निकल कर आ रही है | ऐसे में किसान मित्रो जीरे में थोड़ी और तेजी की उम्मीद है | व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ जानकारी पहुँचाना है |

किसान साथियों यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे शेयर जरुर करे |

जीरा का भाव क्या है | जीरा का वायदा बाजार भाव | जीरा में तेजी कब आएगी | जीरा की रिपोर्ट | जीरा का भाव आज का | आज का जीरा का भाव