WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Ncdex-Mcx Rates : देखे आज का वायदा बाजार भाव कौनसी फसल तेजी और मंदी के साथ खुली है

Ncdex-Mcx Rates – नमस्कार किसान साथियो फार्मिंग एक्सपर्ट की वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत है . मै आपका दोस्त संदीप कुमार महिया आप सब के लिए ले कर के आया हु आज के वायदा भाव , ncdex live rate today , आज का जीरा वायदा भाव , ग्वार का वायदा भाव ,धनिया का भाव , सभी प्रकार के भाव की जानकारी निचे प्रदान की गयी है .

Ncdex Live Rates Today एनसीडीईएक्स ओपन

कैस्टर का ncdxex live rate
(जून)5692-39
(जुलाई)5741-74
कॉटके का वायदा भाव
(जून)2613-1
(जुलाई)2670+0
धनिया का ncdex live 24 rate
(जून)7450+54
ग्वार-गम का वायदा भाव
(जून)10720-27
ग्वार-सीड ncdex rate today
(जून)5456-12
जीरा ncdex वायदा बाजार भाव
(जून)27000-315
(जुलाई)26375-1095
टीएमसी हल्दी
(जून)17944+30
(अगस्त)18434-62

एमसीएक्स बाजार भाव आज का

(मेंथा तेल)
(मई)958.2+0.4
(जून)965.1-3.5
चांदी का वायदा रेट
(जुलाई)85475+58
सोना का वायदा भाव
(जून)72389+92
($83.49)

इसे भी पढ़े –

Ncdex-Mcx Rates वायदा भाव के लिए अनुमानित विचार –

नोट व्यापार अपने विवेक से करे –

कपास खली NCDEX जून-24: टेक्निकल।
कपास खली वायदा के भाव को ऊपर में 2,700 रुपये पर रेजिस्टेंस मिलने की उम्मीद तथा नीचे में इसके भाव को 2,575 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार। अतः निवेशक अभी नई पोजिशन नहीं बनाएं, तथा पहले सपोर्ट लेवल को ब्रेक करने दें। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

केस्टर सीड NCDEX जून-24 : टेक्निकल।
केस्टर सीड वायदा के भाव को ऊपर में 5,775 रुपये पर रेजिस्टेंस मिलने की उम्मीद तथा नीचे में इसके भाव को 5,625 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार। अतः निवेशक अभी नई पोजिशन नहीं बनाएं, तथा पहले सपोर्ट लेवल को ब्रेक करने दें। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

ग्वार सीड NCDEX जून-24: टेक्निकल।
ग्वार सीड वायदा के तेजी आने का अनुमान, इसलिए निवेशक इसके खरीद सौदों में 5,351 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं, तथा ऊपर में भाव 5,725 रुपये तक जा सकते हैं, उसके बाद भाव 5,899 रुपये तक जाने की उम्मीद। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

मेंथा तेल MCX मई-24: टेक्निकल।
मेंथा तेल वायदा के भाव में तेजी आने का अनुमान, इसलिए निवेशक इसके खरीद सौदों में 930 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं, तथा ऊपर में भाव 1,000 रुपये तक जा सकते हैं, उसके बाद भाव 1,034 रुपये तक जाने की उम्मीद। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं