WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

बकरी पालन पर 50 लाख तक अनुदान / NLM- NATIONAL LIVE STOCK MISSION

NATIONAL LIVE STOCK MISSION – राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा अनेक तरह की योजनाये चलाई जा रही है | जिनकी जानकारिया farming xpert आप तक समय समय पर पहुंचा रहा है | आज की इस पोस्ट में जानेगे NLM के बारे में यानि किसान मित्रो राष्ट्रीय पशुधन मिशन के बारे में | जैसा की आपने टाइटल में पढ़ा बकरी और भेड़ पालन के लिए 50 लाख की सब्सिडी यानि अनुदान | इस पोस्ट में जानेगे इस योजना कके बारे में किसानो और पशुपालको को कैसे इस योजना का फायदा मिल सकता है | योजना क्या है | कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते है | सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी |

NATIONAL LIVE STOCK MISSION
NATIONAL LIVE STOCK MISSION

NLM ( राष्ट्रीय पशुधन मिशन 2023 ) क्या है

भारत सरकार का पशुपालन एवं डेयरी विभाग  द्वारा वर्ष 2014-15 से राष्ट्रीय पशुधन मिशन की योजना को चला रहा है । क्षेत्र की वर्तमान आवश्यकता को देखते हुए एनएलएम योजना में बदलाव किया गया है | और साल 2022 दिसम्बर में इसके अंदर कुछ बदलाव किया गया है | राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनएलएम) की संशोधित योजना का उदेश्य रोजगार सृजन, उद्यमिता विकास, प्रति पशु उत्पादकता में बढ़ोतरी और इस प्रकार व्यापक योजना विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मांस, बकरी का दूध, अंडा और ऊन के उत्पादन में बढ़ोतरी करना है।

यह भी जानें- खेत मे डिगी बनाने के लिए 3 लाख तक सब्सिडी यहां क्लिक करें

प्रदेश मे ऐसा रहेगा आगामी 7 दिन मौसम यहां क्लिक करें

राष्ट्रीय पशुधन मिशन 2023 के उद्देश्य –

1. छोटे जुगाली करने वाले, कुक्कुट और सुअर पालन क्षेत्र और चारा क्षेत्र में उद्यमिता विकास के माध्यम से रोजगार में तिर्व गति से आगे बढ़ना

2. नस्ल सुधार के साथ साथ पशुओ और पशुपालको की बढ़ोतरी

3. बकरी का दूध, मांस, अंडा, ऊन और चारे के उत्पादन में बढ़ोतरी ।

4. चारा बीज आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने और प्रमाणित चारा बीजों की उपलब्धता के माध्यम से मांग को काफी हद तक कम करने के लिए चारे और चारे की उपलब्धता को सनिश्चित करना ।

5 किसानों के लिए पशुधन बीमा सहित जोखिम प्रबंधन उपायों को और अधिक बढ़ावा देना।

7. बकरी, पोल्ट्री, भेड़, चारे और चारे के प्राथमिकता वाले इलाकों में अनुसंधान को और अधिक बढ़ावा देना।

8. किसानों को बढ़िया गुणवत्ता विस्तार सेवा देने के लिए सुदृढ़ विस्तार तंत्र के माध्यम से राज्य पदाधिकारियों और पशुपालकों की क्षमता का निर्माण करना ।

राष्ट्रीय पशु धन मिशन (NATIONAL LIVE STOCK MISSION) NLM को जब शुरू किया गया था तो इस स्कीम का फायदा सिर्फ बड़े किसान और बड़े पशुपालक ही ले पाते थे क्युंकी इस स्कीम क लिए शुरूआती बकरियों की संख्या 525 (500बकरिया + 25बकरे ) थी यहीं इस स्कीम की सबसे बड़ी कमी थी लेकिन 28 दिसम्बर २०२२ को किये गए संशोंधन के बाद इस स्कीम में बकरियों की संख्या 100 कर दि गयी जिससे इस स्कीम का फायदा न केवल बड़े किसान अपितु छोटे किसान और छोटे पशुपालक भी ले सकते है

NLM में कुल कितनी स्कीम है ?

NLM ( राष्ट्रीय पशुधन मिशन ) में कुल 5 स्कीम ह लेकिन आज की पोस्ट में हम केवल बकरी पालन पर भेड़ पालन पर बात करेंगे !

राष्ट्रीय पशु धन मिशन ( NATIONAL LIVE STOCK MISSION )स्कीम में हमें क्या कुछ मिलेगा ?

इस स्कीम में किसान और पशुपालको को उसकी कुल लागत का 50 % अनुदान दिया जाता ह यदि कोई भी किसान या पशुपालक बकरी पालन या भेड़ पालन का व्यवसाय शुरू करता है तो सरकार उसकी कुल लागत का 50 % हिस्सा अनुदान के  रूप में देती है |

Pashudhan स्कीम के अन्दर व्यवसाय की शुरुआत करके आप अधिकतम 50 लाख की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं |

 इस योजना का लाभ लेने क लिए हमें किन शर्तों का पालन करना होगा ?

इया स्कीम को हम कुल 5 भागों में बाटेंगे जिसमे सबसे पहले बात करेंगे जिसमे सबसे पहले बात करेंगे की जो छोटे किसान और छोटे पशुपालक है उनको इस स्कीम से क्या लाभ होगा |

इस स्कीम में आवेदन करने पर सरकार द्वारा देय अनुदान इस प्रकार रहेगा —

  1. 100 बकरियां + 5 बकरे   =   10 लाख रूपये अनुदान
  2. 200 बकरियां + 10 बकरे =   20 लाख रूपये अनुदान
  3. 300 बकरियां + 15 बकरे =   30 लाख रूपये अनुदान
  4. 400 बकरियां + 20 बकरे =   40 लाख रूपये अनुदान
  5. 500 बकरियां + 25 बकरे =   50 लाख रूपये अनुदान

इस स्कीम में आप बकरी पालन करना चाहते है या भेड़ पालन करना चाहते ह आप अपनी इच्छानुसार कर सकते है | बकरी पालन और भेड़ पालन पर दिया जाने वाला अनुदान समान रहेगा |

स्कीम लाभ देश का कोई भी नागरिक ले सकता है |

 NLM स्कीम में आवेदन करने के लिए योग्यता

इस स्कीम में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको बकरी पालन या भेड़ पालन क प्रशिक्षण सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है | आपका प्रशिक्षण सर्टिफिकेट किसी भी मान्यता सरकारी सस्न्थान से होना चाहिये | यह सर्टिफिकेट आप किसी भी GOVT.  AGRICULTURE  UNIVERSITY , कृषि विज्ञानं केंद्र या किसी भी सरकारी कृषि संसथान से उपयुक्त प्रशिक्षण लेकर प्राप्त कर सकते हैं|

बकरी पालन या भेड़ पालन में प्रशिक्षण सर्टिफिकेट के आलावा आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी –

  1. जिस जमीन पर आप अपना फार्म शुरू करना चाहते हैं उस जमीन की जमाबंदी
  2. पैनकार्ड
  3. आधार कार्ड
  4. बैंक पास बुक
  5. मूल निवास
  6. जाती प्रमाण पत्र
  7. बकरी पालन या भेड़ पालन में प्राप्त किया गया प्रशिक्षण सर्टिफिकेट

NATIONAL LIVE STOCK MISSION मे आवेदन कहाँ और कैसे करे

राष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM) में आवेदन में आवेदन इसकी वेबसाइट और ई-मित्र की सहायता से जार सकते हैं |

अनुदान कब और कैसे मिलेगा ?

आवेदन करने क पश्चात सभी डाक्यूमेंट्स से एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी होती है जिसके आधार पर हमें सब्सिडी मिलती है |

इसके आलावा जब हम कुल लागत का 25% हिस्सा खर्च कर देते है तब हमें कुल सब्सिडी का 50 % हिस्सा अनुदान क रूप में मिलता है और बाकि का 50 % अनुदान परियोजना ओउरी होने के बाद हमें मिलता है |

उम्मीद है आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई होगी | ऐसी ही जानकारी पाने के लिए आप हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करे और फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE –  FARMING XPERT को like करना न भूलें |

जय जवान जय किसान