WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ग्वार के भाव में लगा 2 फीसदी निचला सर्किट जाने अब ग्वार भाव में तेजी कब आएगी 2023

नमस्कार किसान साथियो ग्वार भाव में तेजी कब आएगी 2023 ? ग्वार का भाव क्या है ? आज का ग्वार का भाव और अन्य ग्वार से जुडी हुई जानकारी जानेगे आज की इस पोस्ट के अंदर . किसान मित्रो ग्वार के भाव में पिछले दो सप्ताहों में हलचल कुछ अजीब देखने को आपको देखने को मिल रही है . कभी ग्वार के भाव में 4 फीसदी तक का उपरी सर्किट देखने को मिल रहा है लेकिन वापिस ग्वार के भावो में गिरावट आ जाती है . इसलिए आज की पोस्ट में आपके लिए लेकर के आये है ग्वार की साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 , ग्वार भाव में तेजी कब आएगी 2023

आज का ग्वार का भाव ; ncdex ग्वार भाव बाजार

किसान साथियो कल के बाजार को देखा जाये तो कल ग्वार के भावो में गिरावट देखने को मिली थी . कल ग्वार के ncdex भाव यानी ग्वार वायदा भाव (24 rate net live ncdex ) के अंदर ग्वार में 1.5 फीसदी निचला सर्किट पिचक देखने को मिला था . कल ग्वार का भाव ncdex में ओपन हुआ था 5,485.00 रु पर और शाम को बंद हुआ था 5,394.00 रु पर -84.00(-1.53%) की मंदी के साथ . जिसके कारण कल मंडियो के अंदर भी ग्वार भाव में 50 से 70 रु की गिरावट दर्ज की गयी थी .

गेहूं का रेट 4 जुलाई 2023 गेहूं भाव में कहाँ रही तेजी और गिरावट देखे गेहूं के भाव Wheat Price Today

Free smart phone 2023 ; इन महिलाओ को मिलेगा 25 जुलाई से स्मार्टफोन करे यह कागज़ात तैयार

अंजीर की खेती करे और कमाए 20 से 30 लाख रु प्रति हेक्टेयर से

कल ग्वार गम के भाव को देखा जाये तो ग्वार गम के वायदा भाव (24 rate net live ncdex ) के अंदर कल गिरावट दर्ज की गयी कल ग्वार गम ncdex पर ओपन हुई थी 10,778.00 रु पर और शाम को बंध हुई थी 10,508.00 रु पर -241.00(-2.24%) की गिरावट के साथ .

ग्वार भाव में कब तेजी आएगी 2023

गम पाउडर निर्माताओं की मांग कमजोर होने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 100 रुपए मुलायम होकर 10700/10800 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। गम मिलो की मांग से ग्वार के भाव 5500/5550रूपयेप्रति किवंटल बोले गए। हालांकि सटोरिया लिवाली घटने से एनसीडीईएक्स ग्वार गम वायदा जुलाई डिलीवरी में मामूली गिरावट रही। आने वाले दिनों में ग्वार गम में गिरावट की उम्मीद नहीं है। ऐसे में ग्वार के अंदर यह सिमित घटबढ़ एक बार ऐसे hi जारी रहेगी ग्वार भाव में तेजी कब आएगी 2023

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुनचाना है . धन्यवाद जय जवान जय किसान