WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

इन किसानों को जल्द मिलेगा फसल का मुआवजा, रिजैक्ट किसानों को भी मिलेगा जानें

नमस्कार किसान साथियों हरियाणा के किसानों को फसल का मुआवजा का मामला दिन प्रतिदिन उफान खाता जा रहा है जो की जायज है । क्योंकि अबकी बार चालू रबी सीजन में किसानों की लगभग रबी की फसलें चौपट हो गई । और किसानों को बची फसल का उचित दाम भी नही मिल पाया , क्योंकि फसल की क्वॉलिटी अबकी बार अच्छी नहीं रही ।

आईए जानते है कब तक आएगा किसानों का फसल का मुआवजा , कितने किसानों को मिलेगा फसल का बीमा , और कब तक आएगा सभी जानकारियां ।

अगले हफ़्ते आयेगी इन किसानों की मुआवजा की राशि

किसान मित्रो हरियाणा सरकार के जिले हिसार के dc se हुई बातचीत में उन्होंने बताया है की अगले सप्ताह तक 67758 किसानों के खाते में पहुंच जाएगी मुआवजा की राशि । हरियाणा के सीएम ने कहा की सर्वे के मुताबिक प्रदेश में 18 जिलों में 2.09 लाख हेक्टेयर की फसल में क्षति दर्ज़ की गई । मुख्यमंत्री ने कहा की किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवाए ।

उन्होंने पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए यह भी कहा की किसानों को मुआवजा राशि पहले लेने के लिए काफी संघर्ष और लंबा समय वयतित करना पड़ता था ।

कोटा में NEET की कोचिंग कर रही नाबालिग छात्रा प्रेग्नेंट अस्पताल में दिया बच्ची को जन्म

किसानो को मिलेंगे 4000 रूपये : प्रधानमंत्री नमो योजना बड़ी खबर देखे

सरसों की दैनिक समीक्षा कैसा रहा आज सरसों बाजार 01 जून

निवेदन – किसान साथियों रोजाना मंडी भाव, मौसम जानकारी, सरकारी योजनाओं की जानकारी, खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी , के लिए विजिट करे farming xpert पर।