नमस्कार किसान भाइयो आइये जानते है आज की पोस्ट में सरसों की दैनिक समीक्षा कैसा रहा आज सरसों बाजार 01 जून आज सरसों के बाजार में क्या रहा भाव बढे या घटे कहाँ पर कितनी तेजी आई कितनी मंदी आई और आगे क्या रह सकता है आइये जानते है आज की पोस्ट में।
दैनिक समीक्षा
किसानो को मिलेंगे 4000 रूपये : प्रधानमंत्री नमो योजना बड़ी खबर देखे
दोस्तों सरसों मंडियों में आवक कमजोर पड़ने से सरसों में सुधार दिल्ली लारेंस रोड पर आज कोई तेजी-मंदी नहीं देखने को मिली। इसके साथ भाव 4800 रुपए प्रति क्विंटल पर समान बने रहे राजस्थान की जयपुर मंडी में आज कोई उठा पटक नहीं देखने को मिला भाव 5050 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। जबकि भरतपर मंडी में आज 76 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के साथ भाव भरतपुर 4801 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुँच गये।
आज का सरसों भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट 01 जून 2023
उत्तर प्रदेश की सलौनी प्लांट सरसों में आज 50 रुपए बढ़ाकर भाव खोले। इस बढ़त के साथ सलौनी प्लांट शमशाबाद भाव 5500 रुपए, दिग्नेर भाव 5500 रुपए, अलवर भाव 5450 रुपए कोटा भाव 5450 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। हरियाणा की चरखी दादरी मंडी में आज कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला। इसके साथ भाव 4750 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे देश की उत्पादक मंडी में आज सरसों की आवक 6 लाख 25 हजार बोरी हुई। जोकि गत दिन से 50 हजार बोरी कम हुई।
कोटा में NEET की कोचिंग कर रही नाबालिग छात्रा प्रेग्नेंट अस्पताल में दिया बच्ची को जन्म
दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपको रोजाना ताजा मंडी भाव, फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट. वायदा बाजार भाव, खेती बाड़ी समाचार, मौसम जानकारी और खेती बाड़ी से जुडी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है। साथियों व्यापार अपने विवेक से करे एवम किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले एक बार आंकड़े जरुर चेक करे। facebook और YOUTUBE पर हमसे जुड़ने के लिए सर्च करे FARMING XPERT