WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

खाद्य तेलों में तेजी से सरसों में सुधार देखे आज का भरतपुर मंडी भाव 28-06-2023

नमस्कार किसान साथियो आज का ताजा भरतपुर मंडी भाव और मंडी की रिपोर्ट जानेगे आज की इस पोस्ट के अंदर । भरतपुर मंडी के अंदर सरसों ग्वार मुंग गेंहू सभी फसलो के दाम क्या कुछ रहे है । आज का मंडी भाव और कल की बाजार की रिपोर्ट

किसंस अथियो रोजाना भरतपुर मंडी के साथ अन्य मंडियो के ताजा भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनाये और खेती से जुडी हर प्रकार की जानकारी के लिए विजिट करे farming xpert के इस प्लेटफार्म पर

किसान मित्रो कल बाजार में खाद्य तेलों के भावो में तेजी देखने को मिली जिसके कारण सरसों के भाव में और मजबूती दर्ज की गयी । इसी कड़ी में ग्वार के उठाव बढ़ने के कारण ग्वार के अंदर भी कल सुधार दर्ज किया गया ।

यह भी देखे – नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना / डेरी किसानो को सरकार का बड़ा तोहफा NAND BABA MILK MISSION SKIM

OMSS स्कीम के तहत गेहूं बिक्री के टेंडर जारी गेहूं भाव में आ सकती है गिरावट

भरतपुर मंडी भाव 28 जून 2023 ; Bhartpur mandi bhav today

 सरसों का रेट भरतपुर मंडी 5126 रु , गेहूं का भाव  2200 से 2350 रु , बाजरा का भाव 1600 से 2150 रू प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया है ।

भरतपुर मंडी भाव खाद्य तेलों की कीमतों में लगातार तेजी के कारण सरसों के दामो में हल्का सुधार लगातार संभव हो रहा है । कल सरसों मिल डिलीवरी 50 रु तक तेज हुई थी । वही सरसों की कची घानी के अंदर 100 रु की तेझी दर्ज कल की गयी थी । इसी कड़ी में सोयातेल के अंदर काफी तेजी दर्ज की गयी कल सोयातेल के अंदर 200 रु से 250 रु तक की तेजी दर्ज की गयी थी । वही किसान मित्रो अन्य फसलो के अंदर चना और दाल दलहन के दाम स्थिर रहे

WhatsApp यूजर्स खतरे में, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा पढ़े पूरी खबर

गेहूं का भाव – 2290-2300 रु

मिल गेहूं का रेट – 2290-2300 रु

गुड़-चीनी का भाव – 3880 से 4050 रु , गुड़ का भाव – 3750से4300 रुपए

दाल-दलहन का भाव आज का : मूंग मिल डिलीवरी का भाव 7500 से 8010 रु , मोठ भाव  6500से 7030 रु , चौला का भाव 8000 से 8500 रु , उड़द का रेट  7500 से 8000 रु , चना जयपुर लाइन का रेट आज 5100-5300 रु , मूंग का भाव 10000-10500रु , मोगर मूंग छिलका का रेट  9000 से 9500 रु , उड़द मोगर रेट  10000 से 10500 रु , अरहर दाल 11000 से 12200 रु , चना दाल मीडियम का भाव  5700 से 5750 रु , चना दाल बोल्ड का रेट 5950से 6000 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया है |

किसान साथियो ये थे आज के भरतपुर मंडी के ताजा भाव , रोजाना भरतपुर और अन्य भाव जनन्ने के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर धन्यवाद जय जवान जय किसान

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है .