ये होती है कपास की तीन स्टेज जानें कपास की खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

नमस्कार किसान साथियों आज की पोस्ट में।जानेंगे कपास की खेती के बारे में । “कपास की तीन स्टेज “:- मेरे प्यारे किसान साथियों हम कपास की फसल को तीन भाग में बाटेंगे जिस से हमें खुराक पूर्ति करने में आसानी हो |कपास की खेती से जुड़ी जानकारियां के लिए पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े।

कपास की तीन स्टेज
कपास की तीन स्टेज

वानस्पतिक (vegetative growth ) – यह अवस्था ही निर्णय करेगी कि आगे आपकी पैदावार कितनी होगी | इस अवस्था में हमें फुटाव और हाइट दोनों का ध्यान रखना हैं |

कपास की इस अवस्था में देवे यह खुराक -(कपास की तीन स्टेज)

” कपास की खुराक का फुल चार्ट ” :- मेरे प्यारे किसान साथियों आप के फोन और वाटसअप आ रहें हैं कि अच्छी बरसात हुई है क्या क्या दें -:- छिड़काव – 15 -20 किलो यूरिया +2 किलो फेरस सल्फेट +5 किलो मैंग्नेशियम सल्फेट | यूरिया इस समय जरूर दें | छिड़काव शाम के समय ही करें | सबसे पहले यहीं काम करें नहीं तो नमीं सूख जाएंगी |:- हलवा या सिलर – डीएपी +पोटाश

गेहूं के भाव तोड़ेंगे रिकॉर्ड ? देखे गेहूं के भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट

जीरा में तूफानी तेजी ग्वार गम भी तेज देखे आज का वायदा बाजार भाव NCDEX MCX

स्प्रे -500 लीटर की डोज

-NPK 20:20:20 – 3 किलो -चिलेटिड जिंक – 500 ग्राम अगर हाइट उम्र के हिसाब से नहीं बढ़ रही हैं तो 750 ग्राम डोज लें ,मैरीनो लिक्विड -1 लीटर

हाथ वाली टंकी की डोज –

चिलेटिड जिंक -25 ग्राम

मैरीनो लिक्विड -50 एमएल NPK 20:20:20 -100 ग्राम

फुलो की अवस्था (flowering stage )-

यह अवस्था 65 -70 दिन पर आती हैं और हमें फुलों की संख्या बढ़ाने पर जोर देना हैं | यह अवस्था आपकी पहले वाली अवस्था के ऊपर निर्भर करेंगी | आपने अच्छी खुराक दी हैं तो हमें फुलों की संख्या बढ़ाने में आसानी होगी |

सरसों में तेजी या मंदी देखे आज का सरसों का भाव

कपास की तीसरी स्टेज़ – टींडो की अवस्था (fruiting stage )-

यह 90 -95 दिन पर आती हैं | इस में चार पोषक तत्वों की जरूरत सबसे ज्यादा होगी , जिस से टींडो का साइज बढ़ा सके |जब यह अवस्था आएंगी तो हम डीटेल में चर्चा करेंगे |

विशेष नोट – किसान साथियों यह हमेशा याद रखना कपास ही खुराक हैं और खुराक ही कपास हैं | हमें बीटी काटन में किसी प्रकार के जहर की स्प्रे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी