WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ये होती है कपास की तीन स्टेज जानें कपास की खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

नमस्कार किसान साथियों आज की पोस्ट में।जानेंगे कपास की खेती के बारे में । “कपास की तीन स्टेज “:- मेरे प्यारे किसान साथियों हम कपास की फसल को तीन भाग में बाटेंगे जिस से हमें खुराक पूर्ति करने में आसानी हो |कपास की खेती से जुड़ी जानकारियां के लिए पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े।

कपास की तीन स्टेज
कपास की तीन स्टेज

वानस्पतिक (vegetative growth ) – यह अवस्था ही निर्णय करेगी कि आगे आपकी पैदावार कितनी होगी | इस अवस्था में हमें फुटाव और हाइट दोनों का ध्यान रखना हैं |

कपास की इस अवस्था में देवे यह खुराक -(कपास की तीन स्टेज)

” कपास की खुराक का फुल चार्ट ” :- मेरे प्यारे किसान साथियों आप के फोन और वाटसअप आ रहें हैं कि अच्छी बरसात हुई है क्या क्या दें -:- छिड़काव – 15 -20 किलो यूरिया +2 किलो फेरस सल्फेट +5 किलो मैंग्नेशियम सल्फेट | यूरिया इस समय जरूर दें | छिड़काव शाम के समय ही करें | सबसे पहले यहीं काम करें नहीं तो नमीं सूख जाएंगी |:- हलवा या सिलर – डीएपी +पोटाश

गेहूं के भाव तोड़ेंगे रिकॉर्ड ? देखे गेहूं के भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट

जीरा में तूफानी तेजी ग्वार गम भी तेज देखे आज का वायदा बाजार भाव NCDEX MCX

स्प्रे -500 लीटर की डोज

-NPK 20:20:20 – 3 किलो -चिलेटिड जिंक – 500 ग्राम अगर हाइट उम्र के हिसाब से नहीं बढ़ रही हैं तो 750 ग्राम डोज लें ,मैरीनो लिक्विड -1 लीटर

हाथ वाली टंकी की डोज –

चिलेटिड जिंक -25 ग्राम

मैरीनो लिक्विड -50 एमएल NPK 20:20:20 -100 ग्राम

फुलो की अवस्था (flowering stage )-

यह अवस्था 65 -70 दिन पर आती हैं और हमें फुलों की संख्या बढ़ाने पर जोर देना हैं | यह अवस्था आपकी पहले वाली अवस्था के ऊपर निर्भर करेंगी | आपने अच्छी खुराक दी हैं तो हमें फुलों की संख्या बढ़ाने में आसानी होगी |

सरसों में तेजी या मंदी देखे आज का सरसों का भाव

कपास की तीसरी स्टेज़ – टींडो की अवस्था (fruiting stage )-

यह 90 -95 दिन पर आती हैं | इस में चार पोषक तत्वों की जरूरत सबसे ज्यादा होगी , जिस से टींडो का साइज बढ़ा सके |जब यह अवस्था आएंगी तो हम डीटेल में चर्चा करेंगे |

विशेष नोट – किसान साथियों यह हमेशा याद रखना कपास ही खुराक हैं और खुराक ही कपास हैं | हमें बीटी काटन में किसी प्रकार के जहर की स्प्रे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी