WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Guar news today हाजिर में गम कमजोर ;वायदा में उठापटक क्या 2011 की तरह रंग खिलायेगा ग्वार

नमस्कार किसान साथियो ग्वार भाव Guar news today आज की इस पोस्ट में जानेगे ग्वार के भावो से जुडी हुई जानकारी , और ग्वार का बाजार फ़िलहाल कैसा चल रहा है । 

किसान साथियों ग्वार के भावो में उठापटक का दौर चालू है । किसान साथियों आज ग्वार के भाव में सुबह एनसीडीईएक्स बाजार खोलते समय गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन उसके बाद ग्वार के भाव में फिर तेजी-लौटी वायदा बाजार 6300 के आसपास आ टिका था । लेकिन फिर वापिस ग्वार के भाव में गिरावट चल रही है ।

साथियों गिरावट का प्रमुख कारण बीते दो दिनों में राजस्थान और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों के अंदर हल्की बारिश को माना जा रहा है। क्योंकि आपको पहले भी बताया था कि ग्वार के अंदर मौसमी तेजी है वह फिलहाल चल रही है। ऐसे में फिलहाल आज वायदा के अंदर ग्वार मंदी में चल रहा है हालांकि वॉल्यूम बहुत कम है। ग्वार के भाव में आगे क्या रह सकता है नीचे पोस्ट के अंदर दिया गया है

Sarso News 2023 ; बिकवाली हुई कमजोर देखे क्या सरसों के भावो में होगा फेरबदल

आज का गेहूं का भाव 19 अगस्त जानिए गेहूं में तेजी या मंदी

नरमा में तेजी या मंदी जानिए आज का नरमा का भाव 19 अगस्त

ncdex ग्वार भाव आज का –

नोट – यह भाव बाजार खुलते समय के है

GUAR GUM (गुआर गम भाव )
SEP: 12940-127
OCT:13150-138

GUAR (गुआर भाव ncdex ) SEP: 6251-37

फ़िलहाल ncdex ग्वार का भाव – 6,260.00 मंदी -28.00रु के साथ चल रहा है

ग्वार का भाव कब और कितना बढेगा 2023

गवार गम रिपोर्ट 2023 : मंदे के आसार कम ऊंचे भाव पर ग्राहकी कमजोर होने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 100 रुपए घटकर 12600/12700 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। हालांकि सीमित बिकवाली से ग्वार के भाव 6100/6150 रूपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। सटोरिया लिवाली से एनसीडीईएक्स ग्वार गम वायदा सितंबर डिलीवरी में तेजी का रुख रहा। आने वाले दिनों में ग्वार गम में मंदे की संभावना नहीं है।

ग्वार भाव में तेजी कितनी आएगी Guar news today

हाजिर कृषि उपज मंडियों के अंदर ग्वार का भाव ₹6000 तक चल रहा है ऐसे में फिलहाल ग्वार के अंदर बड़ी तेजी नहीं है लेकिन साथियों अगर अगस्त खाली जाता है बारिश बिल्कुल भी नहीं होती तो ग्वार के अंदर एक ठीक-ठाक भाव देखने को हमें मिलेगा ग्वार का अधिकतम भाव फिलहाल आप ₹6700 मान सकते हैं इससे बड़ी तेजी ग्वार के अंदर फिलहाल नहीं है आगे की अपडेट आपको समय अनुसार दे दी जाएगी

ग्वार में फ़िलहाल 2011 जैसे बड़ी तेजी की कोई संभावना नहीं है . अफवाहों से बंचे और ब्व्यपर अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ आप तक जानकारी पहुँचाना है

आज के ताजा हाजिर अनाज मंडियो के ग्वार के भाव आपको शाम तक वेबसाइट पर अपडेट करवा दिए जायेंगे धन्यवाद जय जवान जय किसान