wheat mandi bhav – नमस्कार किसान साथियों गेहूं के वर्तमान भाव की बात करे तो गेहूं के वर्तमान भाव मंडियों में 2000 रुपये के आस पास चल रहे है और कई मंडियों में 2000 से भी नीचे के भाब गेहूं के मिल रहे है | यदि सरकार द्वारा किसानो के हित में कोई सकारात्मक फैसला लिया जाये तो निश्चित तौर पर गेहूं के दामो में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है | आइये जानते है गेहूं के भाव के बारे में विशेषज्ञों की क्या राय है ?
गेहूं के भाव इतने कम क्यों wheat mandi bhav
दोस्तों जिस हिसाब से महंगाई बढ़ रही है उस हिसाब से देखा जाये तो कृषि उत्पादों के दाम किसानो को उतने अच्छे नहीं मिल पाते है फसलों के अच्छे भाव नहीं मिल पाने के कारण किसान की हालत आज भी वही की वही है | भाव नहीं बढ़ने के मुख्य कारणों की बात करे तो भारत सरकार ने पिछले वर्ष रूस युक्रेन युद्ध के चलते गेहूं के निर्यात को रोक दिया था जिसका बहुत गहरा असर भारतीय घरेलु बाजार और फसलो के भाव पर पड़ा |
युद्ध से होने वाली वश्विक खाद्यान में कमी और खराब मौसम से हुए फसल खराबे को लेकर खाद्यान आपूर्ति की एक नई समस्या सरकार के सामने आ खड़ी हुई जिसके सरकार ने निर्यात पर पुर्णतः प्रतिबन्ध लगा दिया | जिसका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा | wheat mandi bhav
यह भी पढ़े – सरसों के भाव में फिर तेजी क्या सरसों फिर मारेगी उछाल भविष्य 2023 तेजी मंदी रिपोर्ट
WEATHER NEWS -देशभर में फिर लौटा तगड़ा wd जानियें आज और आने वाले कल का मौसम
इस साल उम्मीद जताई जा रही है कि गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 113 मिलियन टन तक पहुँचने की उम्मीद जताई जा रही है | ITC राय ने बयान जारी किया है कि कम भंडारण के कारण फ़िलहाल निर्यात प्रतिबन्ध हटने की सम्भावना कम है वहीँ ITC AGRI BUISNES के चीफ रजनीकांत राय ने बयान जारी किया है कि यदि प्रमुख उत्पादक क्षेत्रो में तापमान इसी तरह से बढ़ता है तो उत्पादन का स्तर कम होगा जिससे सरकार के लिए अपनी आपूर्ति को फिर से भरना और MSP पर खरीद करना मश्किल हो जायेगा | इन सब बातो से यही अंदेशा लगाया जा रहा है कि भारत सरकार निर्यात के प्रतिबंधो को बढ़ा सकती है ( wheat mandi bhav )
आगे गेहूं के भाव क्या रह सकते है – गेंहू में तेजी कब आएगी 2023
सरकार द्वारा की जा रही खुले बाजार में गेहूं की नीलामी के चलते इस सीजन के दौरान यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि इस फसली वर्ष में गेहूं के भाव MSP से निचे रहेंगे लेकिन मौके पर हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलो को बहुत अधिक नुकसान हुआ है जिसके कारण उत्तम क्वालिटी की गेहूं की डिमांड मार्केट में बढ़ गयी है यशी कारण रहा है कि इस सप्ताह गेहूं के भाव में हल्की बढ़त देखने को मिली है | विशेषज्ञों की राय है की इस वर्ष गेहूं के भाव 2800 रूपये/क्विंटल रह सकते है हालाँकि यह भाव उत्तम क्वालिटी की गेहूं के हो सकते है ( wheat mandi bhav )
राज्य सरकार द्वारा कृषि यंत्रो पर भारी सब्सिडी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 में आवेदन करे
MSP पर सरसों की सरकारी खरीद इस तारीख से शुरू ऐसे करे रजिस्ट्रेशन ये रहेंगे नए नियम 2023
आज के गेहूं के भाव – गेंहू का रेट आज का
वार बुधवार 29 मार्च 2023 गेहूं के भाव
सादुलपुर ( चरु ) – 2300 रूपये / क्विंटल
सिवानी मंडी – 2350 रूपये / क्विंटल
नोहर मंडी – 2370 रूपये / क्विंटल
सिरसा मंडी – 2200 रूपये / क्विंटल
गोरखपुर मंडी – 2110 रूपये / क्विंटल
फतेहपुर मंडी – 2085 रूपये / क्विंटल
मेरठ – 2080 रूपये / क्विंटल
मुरादाबाद – 2070 रूपये / क्विंटल
मथुरा – 2100 रूपये / क्विंटल
देवरिया – 2020 रूपये / क्विंटल
उन्नाव – 2030 रूपये / क्विंटल
जालोन – 2040 रूपये / क्विंटल
अलीगढ – 2160 रूपये / क्विंटल
आजमगढ़ – 2120 रूपये / क्विंटल
मैनपुरी – 2080 रूपये / क्विंटल
गोंडा मंडी wheat mandi bhav– 2030 रूपये / क्विंटल
झाँसी wheat mandi bhav – 2100 रूपये / क्विंटल
मेरठ – 2090 रूपये / क्विंटल
आगरा – 2120 रूपये / क्विंटल
इंदौर – 2450 रूपये / क्विंटल
रतलाम – 2460 रूपये / क्विंटल
लालशोट – 2500 रूपये / क्विंटल
कानपूर – 2160 रूपये / क्विंटल
मंदसौर मंडी – 2450 रूपये / क्विंटल
देवास – 2030 रूपये / क्विंटल
अलवर – 2470 रूपये / क्विंटल
उज्जैन – 2360 रूपये / क्विंटल
अकोला – 2230 रूपये / क्विंटल
देशभर की मंडियों की अन्य फसलो के भाव और तेजी मंदी के लिए वेबसाइट विजिट करते रहे |
व्यापार अपने विवेक से करे | wheat mandi bhav
धन्यवाद टीम FARMING XPERT