WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

सरसों के भाव में फिर तेजी क्या सरसों फिर मारेगी उछाल भविष्य 2023 तेजी मंदी रिपोर्ट

सरसों के भाव – नमस्कार किसान साथियों इस साल सरसों के भाव पिछले वर्ष की तुलना में काफी निचे आ गए है जिससे किसान बहुत परेशान और चिंतित है | राजस्थान की मंडियों में नई फसल की आवक शुरू हो चुकी है और बाजार में सरसों का भाव भी अच्छा नहीं मिल रहा |बाजार में सरसों के भाव देश विदेश में आयात निर्यात से काफी प्रभावित होते है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी मंदी ही हमारे बाजारों में फसलों का दाम तय करती है |

सरसों के भाव
सरसों के भाव

सरसों के समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर कृषि मंत्रालय ने अधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए है | अपनी फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए आपको पंजीयन करवाना पड़ेगा जिसके बाद टोकन प्रणाली से सरसों की खरीद की जाएगी | केंद्र सरकार ने कृषि मंत्रालय की तरफ से फसली वर्स्ज 2023 -2024 के लिए सरसों के समर्थन मूल्य की पुराणी कीमतों को बढाकर 5450 रूपये / क्विंटल किया गया है | पिछले फसली वर्ष के मुकाबले इस बार समर्थन मूल्य में 400 रूपये की बढ़ोतरी की गयी है | बाजार में सरसों का भाव MSP से कम होने के कारण सरकारी खरीद अच्छी होने की उम्मीद है |

सरसों के भाव कब बढ़ेंगे – सरसों में तेजी कब आएगी

दोस्तों सरसों के भाव में क्या कुछ रह सकता है  बात करे  तो पिछले वर्ष की तुलना में मांग सामान्य होने के कारण भाव लगातार कमजोर बने हुए है | यदि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मांग बढती है या आयात निर्यात बढ़ोतरी होने से सरसों के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है | पिछले कुछ वर्षो से सरसों की फसल को अच्छे भाव मिलने से विदेशी निर्यात और भाव में तेजी आई थी लेकिन इस बार मांग भी कमजोर है और सरसों की फसल का उत्पादन होने से पहले ही बाजार में सरसों के भाव में 1500 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है |

यह भी पढे – mcx cotton नरमा कपास के भाव कब बढ़ेंगे ? नरमा कपास स्पेशल तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

MSP पर सरसों की सरकारी खरीद इस तारीख से शुरू ऐसे करे रजिस्ट्रेशन ये रहेंगे नए नियम 2023

आज का सरसों का भाव – sarso ka bhav today

जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव में 75 रुपये / क्विंटल की तेजी देखि गई और भाव 5750 रुपये / क्विंटल तक पहुँच गया |

अलवर सलोनी – 6275 रूपये / क्विंटल

कोटा सलोनी – 6200 रूपये / क्विंटल

आगरा शमशाबाद – 6250 रूपये / क्विंटल

मुरैना – 5050 रूपये / क्विंटल ( नई सरसों )

अलवर – 5500 रूपये / क्विंटल( नई सरसों )

खैरथल – 5400 रूपये / क्विंटल( नई सरसों )

नेवाई – 5300 रूपये / क्विंटल( नई सरसों )

यह भी जाने – Mandi bhav Haryana – जानिए आज का सभी मंडियो में भाव

राज्य सरकार द्वारा कृषि यंत्रो पर भारी सब्सिडी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 में आवेदन करे

टोंक – 5380 रूपये / क्विंटल

अलवर मंडी  – 5400 रूपये / क्विंटल

चरखी दादरी- 5400-5450 रूपये / क्विंटल

सिवानी मंडी – 4780 रूपये / क्विंटल

रायसिंहनगर- 5000-5075 रूपये / क्विंटल

गंगापुर सिटी – 5350 रूपये / क्विंटल

नोहर मंडी – 5000 रूपये / क्विंटल

केकड़ी  – 5375 रूपये / क्विंटल

डिंग – 5310 रूपये / क्विंटल

भरतपुर – 5315 रूपये / क्विंटल

बारां – 5500 रूपये / क्विंटल

दिल्ली सरसों के भाव – 5500 रूपये / क्विंटल

भट्टू – 5200 रूपये / क्विंटल

आदमपुर – 5140 रूपये / क्विंटल

सादुलपुर – 5000 रूपये / क्विंटल

ऐलनाबाद सरसों के भाव – 5000 रूपये / क्विंटल

बरवाला – 5200 रूपये / क्विंटल

हिसार सरसों के भाव – 5200 रूपये / क्विंटल

सरसों का भाव | आज का सरसों का भाव | सरसों का रेट | सरसों का भाव कब बढेगा | सरसों में तेजी कब आयेगी | सरसों का भाव भविष्य 2023

आने वाले कल का मौसम
आने वाले कल का मौसम

WEATHER NEWS -देशभर में फिर लौटा तगड़ा wd जानियें आज और आने वाले कल का मौसम