WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आज का मौसम – इतने दिन तक रहेगी कड़ाके की ठण्ड

आज का मौसम | नमस्कार किसान साथियो पिछले 4 से 5 दिनों से इतनी कड़ाके की ठण्ड पद रही है असे में मौसम विभाग का आगे का मौसम कैसा रहेगा इसके बारे में क्या कहाँ कहना है जानिए

आज का मौसम
आज का मौसम

किसानों ने अपनी फसलों को पाले और दावे के नुकसान से बचाने के लिए सिंचाई शुरू कर दी है। अगले तीन दिन कड़ाके की सर्दी की संभावना हैं। हरियाणा के 16 जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से कम रहा आज ।

हरियाणा में सर्दी कहर मचा रही है। महेंद्रगढ़ का तापमान आज लगातार तीसरे दिन माइनस में रहा है । मंगलवार की सुबह को न्यूनतम तापमान -0.8 डिग्री पहुंच गया था | सोमवार को भी प्रदेश में महेंद्रगढ़ सबसे ठंडा जिला रहा था। जिला हिसार व महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया है |

यह भी जाने ;

आज का सरसों का भाव | गंगानगर मंडी भाव | सोलर led लाइट सब्सिडी योजना

हिसार जिले के कुछ गांवों में सोमवार की सुबह पाला जमा मिला कुछ जगह भयंकर बर्फ़बारी देखने को मिली । किसानों ने अपनी फसलों को पाले के नुकसान से बचाने के लिए सिंचाई शुरू कर दी है लेकिन सरसों और अन्य फसलो को लगभग 30 फीसदी तक का नुकसान हो चूका है । वाही अगले तीन दिन कड़ाके की सर्दी की सम्भवनायें हैं। प्रदेश के 16 जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। हिसार में माइनस 0.2 जबकि महेंद्रगढ़ में माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया

आज का मौसम कैसा है ? आज बारिश होगी या ?

उत्तरी मैदानी राज्यों की बात की जाये तो हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में सीवियर कोल्ड डे चल रहा है। पूरे प्रदेश में तापमान काफी ज्यादा लुढ़क रहा है, जिसके कारण आमजन को शीतलहर और हाड़ कंपा देने वाली ठंड से मुश्किलें झेलनी पड़ रही है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तरी बर्फीली हवाओं का रुख मैदानी राज्यों की ओर है। मंगलवार और बुधवार को भी इसी तरह सर्दी का प्ररचंड
रूप रहेगा । हालांकि धुप तेज खिलने से थोड़ी राहत मिल रही है।

आज का मौसम कैसा रहेगा | मौसम जानकरी | बारिश होगी या नहीं आज