WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2023- soyabean ka bhav market report

सोयाबीन का भाव – नमस्कार किसान मित्रो आज की पोस्ट में जानेगे सोयाबीन का भाव और सोयाबीन के बाजार की ताजा रिपोर्ट की बाजार में क्या कुछ चल रहा है | ग्वार का भाव और सरसों की रिपोर्ट के साथ नरमा कपास और सभी फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट के लिए वेबसाइट की केटेगरी पर विजिट करे सोयाबीन का भाव

soyabean market report

अक्टूबर-फरवरी के दौरान घरेलू मंडियों में 71 लाख टन सोयाबीन की आवक। तिलहन तेल क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण संस्था सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) की नई मासिक रिपोर्ट के अनुसार चालू मार्केटिंग सीजन के आरंभिक पांच महीनों में यानी अक्टूबर 2022 से फरवरी 2023 के दौरान घरेलू मंडियों में सोयाबीन की कुल आवक 71 लाख टन रही जो पिछले सीजन की समान अवधि की आवक 55 लाख टन से 16 लाख टन अधिक थी। समीक्षाधीन अवधि के दौरान इसकी आवक अक्टूबर में 15 लाख टन से बढ़कर 17 लाख टन, नवम्बर में 14 लाख टन से उछलकर 20 लाख टन, दिसम्बर में 11 लाख टन से सुधरकर 13 लाख टन, जनवरी में 8 लाख टन से उछलकर 11 लाख टन तथा फरवरी में 7 लाख टन से बढ़कर 10 लाख टन पर पहुंच गई।

सोयाबीन का भाव
सोयाबीन का भाव

सोयाबीन का उत्पादन और खपत 2023

सोपा के अनुसार सोयाबीन ( सोयाबीन का भाव ) का उत्पादन 2022-23 के वर्तमान में बढ़कर 120.40 लाख टन पर पहुंचा जबकि 25.15 लाख टन के पिछले बकाया स्टॉक तथा 2 लाख टन के संभावित आयात के साथ इसकी कुल उपलब्धता 147.55 लाख टन पर पहुंचने की उम्मीद है। इसमें से 71 लाख टन की आवक विभिन्न मंडियों में हो चुकी है जबकि शेष स्टॉक अभी पड़ा हुआ है। इस 71 लाख टन की कुल आवक में से 5250 लाख टन की क्रशिंग हुई तथा 2.20 लाख टन की प्रत्यक्ष घरेलू खपत हुई।

देश से 19 हजार टन सोयाबीन का निर्यात तथा देश में 32 हजार टन का आयात हुआ। इस तरह कुल 54.89 लाख टन उपयोग हो गया। उत्पादकों,व्यापारियों तथा मिलर्स के पास 77.98 लाख टन सोयाबीन ( सोयाबीन का भाव ) का स्टॉक बच गया। जहां तक सोयाबीन की क्रशिंग का सवाल है तो इसकी मात्रा अक्टूबर में 8 लाख टन, नवम्बर में 12 लाख टन, दिसम्बर में 12.50 लाख टन, जनवरी में 11 लाख टन तथा फरवरी में 9 लाख टन रही। पिछले सीजन की इसी अवधि में कुल 35.50 लाख टन सोयाबीन की क्रेशिंग हुई थी।

सोयाबीन का स्टॉक –

सोयाबीन की कुल 147.55 लाख टन की उपलब्धता में से 13 लाख टन का स्टॉक अगले सीजन की बिजाई के लिए आरक्षित रखा जाएगा और शेष 134.55 लाख टन का स्टॉक क्रशिंग-प्रोसेसिंग के लिए उपलब्ध रहेगा। सोयामील का उत्पादन अक्टूबर में 6.43 लाख टन, नवम्बर में 9.64 लाख टन, दिसम्बर में 10.04 लाख टन, जनवरी में 8.84 लाख टन फरवरी में 7.23 लाख टन सहित। 5 महीनों में कुल 42.17 लाख टन पर पहुंचा। इसमें से 7.99 लाख टन का निर्यात एवं 33.25 लाख टन का घरेलू उपयोग हो गया और 1 मार्च को 3.43 लाख टन का स्टॉक बच गया।

किसान साथियो फिलहाल सोयाबीन का बाजार स्थिर रहने का अनुमान है | व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुंचन है |