WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

जीरे की आवक 40 हजार बोरी पार “जीरा भाव में तेजी ” देखे आज का जीरा का भाव और बाजार रिपोर्ट

नई दिल्ली, जीरा भाव में तेजी 9 मार्च  महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां कामकाज बंद रहा।  जीरा सामान्य 27,700 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही जमा रहा। एक दिन पूर्व इसमें 500 रुपए की तेजी आई थी। ऊंझा में भी कारोबारी अवकाश रहा। बीते दिन वहां जीरे की आवक बढ़कर करीब 40-42 हजार बोरियों की होने तथा 50-100 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की तेजी आने की सूचना मिली थी। वायदा में भी अवकाश रहा। एक दिन पूर्व सटोरियों की मजबूत लिवाली से सक्रिय वायदा 550 रुपए या 2.10 प्रतिशत तेज होकर 26,750 रुपए हो गया था। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जीरे में वृद्धि जारी रह सकती है।

आज का जीरा का भाव : Jeera rates today जीरा भाव में तेजी

राजकोट (RAJKOT) जीरा (CUMIN)-24000/27000

जोधपुर जीरा (CUMIN)-24500/27000 /30000 आवक (ARRIVAL)-5000

नोखा (NOKHA)जीरा (JEERA)- 24000/27000 आवक (ARIVAL)-200/250

मेड़ता सिटी (MERTA CITY) जीरा (JEERA)- 25000/30000 आवक (ARRIVAL)-2500/3000

नागौर (NAGAUR) जीरा (JEERA)- 24000/28500 आवक (ARRIVAL)-200/300

मुंबई (MUMBAI) जीरा (CUMIN)-30000/32000

उंझा मंडी के जीरा भाव में तेजी आज उंझा में कल से jira २०० से 300 रु की तेजी के साथ बिका है आज उंझा मंडी में जीरा अधिकतम 33000 रु बिका है

यह भी जाने –

किसान साथियो व्यापार अपनेर विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है .धनिया का भाव बढ़ा ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जनन्ने के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी