WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

डॉलर चना तेज़ी मंदी रिपोर्ट 2023 घरेलू बाज़ार में बढ़ी पूछ परख

नमस्कार किसान साथियों डॉलर चना तेज़ी मंदी रिपोर्ट 2023 । आगामी सप्ताह में काबुली चना का बाज़ार कैसा रहेगा। काबुली चना का भाव बढ़ेगा या घटेगा । जानिए सभी जानकारियां और बाजार का विश्लेषण।

किसान मित्रो पिछले सप्ताह काबुली चना के अंदर 100 रु तक की मजबूती देखने को मिली थी । इस सप्ताह बाजार कैसे रह सकते है जाने नीचे रिपोर्ट में।

मसूर तेज़ी मंदी 2023 आवक हुई नील , मिलों की पकड़ मजबूत देखे ताजा रिपोर्ट

चना रिपोर्ट 2023 , माल न होते हुए भी बाज़ार दबा हुआ जानें खास रिपोर्ट

डॉलर चना तेज़ी मंदी रिपोर्ट 2023 , काबूली चना भाव भविष्य 2023

सप्ताहिक रिपोर्ट काबुली चना : पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार इंदौर काबुली (40/42) 12,300 रुपये पर खुला था और शनिवार शाम (40/42) 12,400 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना काबुली मे पिछले उतार-चढ़ाव के बीच मांग निकलने से +100 रूपये प्रति कुन्टल की मजबूत दर्ज हुआ, काबुली की आवक मंडियों में औसत या सामान्य रहा। घरेलु और निर्यात पूछपरख फिलहाल जरुरत अनुसार है।

अच्छी क्वालिटी बोल्ड काबुली की आवक कम है और लेवाल भी सिमित है। मई से शादी ब्याह के सीजन का मुहूर्त शुरू होने की उम्मीद काबुली की सबसे अधिक घरेलु खपत शादर्दी ब्याह, होटल्स, ढाबे और रेस्टोरेंट में रहती है। निर्यात मांग में भी धीरे धीरे सुधार होने की उम्मीद खासकर बोल्ड क्वालिटी में। विदेशों में काबुली का स्टॉक कमजोर है। (खासकर बोल्ड क्वालिटी ) अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग निकलती है भारत के काबुली की मांग बढ़ेगी।

काबुली चना में हम अभी न्यूट्रल है इसलिए सिमित कारोबार की सलाह। काबुली चना कंटेनर (42-44) 12900 के ऊपर ही अच्छी (14500-15000) तेजी की उम्मीद। जबकि काबुली चना कंटेनर 11700 के निचे कमजोरी का संकेत । व्यापार अपने विवेक से करें