नाम्स्कार किसान साथियो सरसों की सरकारी खरीद बढ़ी , जी किसान साथियो आज राजस्थान सरकार ने सरसों की सरकारी खरीद को और बढ़ा दिया है जाने सारी रिपोर्ट आखिर कितना बढ़ाया है सरकार ने , सरसों का भाव , सरसों का बाजार सभी जानकारि आज की इस पोस्ट में दि गयी है . कम शब्दों में कोसिस की है आप तक सभी जानकारी पहुँचाने की आइये जानते है
आज का सरसों का भाव और बाजार
- किसान साथियो आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सरसों के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली . जहा सरसों के भावो में तेजी की कोई उम्मीद ही नहीं थी लेकिन आज सरसों के भाव में कुल मिलाकर अच्छी रिकवरी देखने को मिली .
- आज सरसों का भाव सिवानी मंडी में 40 लैब 5000 हजार रु , जयपुर सरसों 5250 रु 100 रु की तेजी देखने को मिली वही दिलली मंडी में सरसों भाव 5100 रु देखने को मिला .
सरसों की सरकारी खरीद राजस्थान में बढ़ी –
किसान मित्रो आज राजस्थान सरकार ने सरसों की सरकारी खरीद को बढ़ाया है ( सरसों की सरकारी खरीद बढ़ी ) . राजस्थान के राज्यसहकारी क्रय विक्रय संघ लिमिटेड के द्वारा जारी पत्र के मुताबिक अब राज्य सरकार 25 क्विंटल की जगह 40 अविन्तल सरसों की खरीद किसान से करेगी . किसान मित्रो पहले सरसों खरीद की लिमिट प्रति किसान 25 क्विंटल तय की गयी थी .अब राजस्थान में राजफैड सरसों की सरकारी खरीद किसान की जमीन और गिरदावरी के अनुसार 25 की जगह 40 क्विंटल करेगा
2000 के नोट्स पर RBI का बड़ा फैसला ; 2 हजार का नोट होगा बंद इस दिन से
सरसों भाव 19 मई 2023 देखे MUSTARD PRICE TODAY
धान की खेती ; इन किस्मो से करे और कमाए अधिक मुनाफा ; धान की टॉप 10 किस्म
किसान साथियो रोजाना देशभर की मंडियो के ताजा भाव , मौसम जानकारी ,सरकारी योजनाओ की जानकारी , खेती बाड़ी से जुडी हर प्रकार की जानकारी जानने के लिए विजिट करे आपका अपना प्लेटफार्म farming xpert . जय जवान जय किसान सबसे पहले सबसे स्टिक