WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

मलेशिया भारत से 5 लाख टन अतिरिक्त धान का निर्यात करेगा

धान का निर्यात – मलेशिया भारत को 5 लाख टन अतिरिक्त सफेद चावल के आयात के लिए भारत से अनुरोध करेगा। यह बात देश के कृषि मंत्री ने कही है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा इस वर्ष के लिए पूर्व में 1.70 लाख टन सफेद चावल के आवंटन के अतिरिक्त होगा। भारत, जोकि विश्व में चावल का सबसे बड़ा निर्यातक है, ने मुद्रास्फीति तथा खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए चावल के निर्यात पर रोक लगाई हुई है।

सरकारी चावल आयात संस्था, बेर्नास, के अनुसार मलेशिया में चावल की वार्षिक खपत 25 लाख टन के आसपास है। खपत की तुलना में उत्पादन नीचा होने के कारण हर वर्ष मर्मालिशया को करीब 7.50 लाख टन चावल का आयात करना पड़ता है।

इसे भी जाने –

कृषि मंत्री मोहमद साबु द्वारा फेसबुक पर लिखी गई एक पोस्ट के अनुसार सरकार भारत को 5 लाख टन सफेद चावल के अतिरिक्त आयात का यह अनुरोध जल्दी ही राजनैतिक स्तर पर भेजेगा। उन्होंने यह बात भारत के विदेश मंत्री सुब्रमणियम जयशंकर के साथ एक बैठक के बात की है। मोहमद ने यह भी कहा कि बीते जनवरी महीने में मलेशिया ने भारत को एक लाख टन प्याज के आयात के लिए सरकार से सरकार समझौते के तहत एक अनुरोध भेजा था।