WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ग्वार और ग्वार गम के भाव में अब मंदे के आसार कम देखे ताजा ग्वार गम और ग्वार रिपोर्ट 2023

नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट में जानेगे ग्वार और ग्वार गम के भाव में मंदी या तेजी क्या रुझान बाजार का रह सकता है उसको लेकर आज की ताजा रिपोर्ट आपके लिए लेकर के आये है काफी समय से किसान साथी इस रिपोर्ट की मांग कर रहे थे . आज का ग्वार भाव , ग्वार में तेजी कब आएगी , ग्वार का भाव भविष्य 2023-24 आपके सभी प्रश्नों का जवाब निचे पोस्ट में मिल जायेगा

वैश्विक खाद्य तेलों में गिरावट के बाद सरसों में लगा ब्रेक देखे सरसों भाव भविष्य रिपोर्ट 2023

आज का ग्वार का भाव क्या है

ग्राहकी कमजोर होने से हाल ही में ग्वार गम के भाव जोधपुर मंडी में 700 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गए। भविष्य मे मंदे की संभावना नहीं है।
आप सुधी पाठकों को समय-समय ग्वार गम की तेजी मंदी के बारे में खबरें पढ़ने को मिलती रहती है। औद्योगिक मांग बढ़ने के कारण एक पखवाड़े के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम के 700 रुपए बढ़कर 10700/10800 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। उक्त अवधि के दौरान ग्वार के 250 रुपए बढ़कर 5400/5450 रुपएप्रति क्विंटल प्रति क्विंटल हों गए। उक्त अवधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सीमित लिवाली बिकवाली से कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उतार चढ़ाव बना रही। ग्वार और ग्वार गम के भाव में उठापटक , निर्यात और अन्य आंकड़े निचे दिए गए है

जीरा भाव के आगे सोना भी पड़ा सस्ता देखे ताजा जीरा रिपोर्ट

पी-एम-किसान की E-kyc अब सिर्फ चेहरा दिखा कर हो सकेगी पूरी देखे 14th क़िस्त से पहले बड़ा बदलाव

कपास में फुल झड़ने पर करे ये उपचार और लेवे बम्फर पैदावार ;कपास की खेती

ncdex ग्वार और गम भाव में उठापटक 24 rate net live ncdex

सटोरियों की लिवाली से एनसीडीएक्स ग्वार एव ग्वार गम जुलाई डिलीवरी मामूली उतार-चढ़ाव बना रहा। ग्वार का उत्पादन मुख्यत: राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, पंजाब में होता है इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी उत्पादन होता है। कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत से अधिक राजस्थान में होता है। अनुसार ग्वार का उत्पादन 75 लाख बोरी के लगभग होने लगाया गया था। एपीडा के अनुसार अप्रैल 2023-24 के दौरान ग्वार गम का निर्यात 30190 टन के लगभग हुआ जबकि अप्रैल 2022-23 के दौरान इसका निर्यात 29134 टन हुआ था।

ग्वार भाव में तेजी कब आएगी ?

एनसीडीएक्स वायदे में लिवाली बढ़ने ग्वार गम जुलाई डिलीवरी में तेजी का रुख रहा। गुजरात, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के जैसलमेर बाड़मेर सिरोही अजमेर नागौर इत्यादि क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है। जिसके कारण ग्वार की बिजाई बढ़ने की संभावना है। वर्तमान हालात को देखते हुए आने वाले समय में ग्वार गम की कीमतों में और ज्यादा घटने की उम्मीद नहीं है नया सीजन शुरू होने तक इसमें गिरावट की संभावना कम है। बाजार ठहरकर और वापिस बढ़ सकता है . ग्वार और ग्वार गम के भाव ,

गेंहू में बिकवाली का दवाब देखे गेंहू मक्का और बाजरा की साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट कौनसी फसल कब लेगी उछाल

दलहन फसलो में तेजी कब आएगी देखे मटर चना मुंग मसूर काबुली चना उड़द राजमा तुवर सभी की ताजा रिपोर्ट

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है . धन्यवाद जय जवान जय किसान